27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात केंद्रों पर कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न

3735 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

– 3735 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित सुपौल. विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा आयोजित कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा का समय दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक निर्धारित था. परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की तैनाती की गई थी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सभी परीक्षार्थियों की गहन जांच-पड़ताल के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. अधिकतर परीक्षार्थी समय से पूर्व ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे, जिससे परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही केंद्रों पर अनुशासन और व्यवस्था देखी गई. जिला मुख्यालय में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें कुल 4508 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी. हालांकि, केवल 773 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि शेष 3735 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति सेंट जेवियर्स सेकेंडरी स्कूल: 98 परीक्षार्थी आरएसएम पब्लिक स्कूल: 150 परीक्षार्थी हजारी प्लस टू स्कूल, गौरवगढ़: 105 परीक्षार्थी सुपौल सीनियर सेकेंडरी स्कूल: 127 परीक्षार्थी आरबीबी गर्ल्स प्लस टू स्कूल: 112 परीक्षार्थी टीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चकला निर्मली: 128 परीक्षार्थी राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज: 53 परीक्षार्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel