प्रशासन और विद्युत विभाग की टीमें मरम्मत कार्य में जुटी
सुपौल. लगातार हो रही वर्षा के कारण 33 केवी हरदी लाइन में धर्मकांटा, पिपरा रोड स्थित एक बिजली पोल गिर गया है. इस कारण हरदी, चौघारा, लतराहा, अमहा और लौकाहा सहित कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. स्थिति को सामान्य करने के लिए सुपौल ग्रामीण, शहरी एवं कटैया क्षेत्र के जेई/एई की टीम मौके पर पहुंचकर लाइन को पुनः चालू करने के कार्य में जुटी हुई है. लगातार हो रही वर्षा के बावजूद सभी तकनीकी कर्मी पूरी तत्परता से बिजली बहाल करने के प्रयास में लगे हुए हैं. जिला प्रशासन, सुपौल ने कहा है कि भारी बारिश या किसी भी आपदा की स्थिति में प्रशासन आम नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर है. सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि धैर्य बनाए रखें और प्रशासन एवं बिजली विभाग के निर्देशों का पालन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

