वीरपुर. नगर पंचायत में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से इसका उपयोग व बिक्री जारी है. इस पर नियंत्रण के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने शनिवार को सख्त कार्रवाई की. स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के विभिन्न दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें पॉलीथिन जब्त की गई और दुकानदारों से कुल 5,000 का जुर्माना वसूला गया. स्वच्छता पदाधिकारी ने जानकारी दी कि यह अभियान सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया जा रहा है. कार्रवाई के तहत नगर क्षेत्र के गोल चौक, मेन रोड और आसपास की दुकानों में जांच की गई. जिन दुकानों में पॉलीथिन पाया गया, वहां से सामान जब्त कर जुर्माना वसूला गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, विशेषकर पन्नी, पॉलीथिन व प्लास्टिक के थोक या खुदरा विक्रेताओं पर नजर रखी जाएगी और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. विभिन्न माध्यमों से दुकानदारों और आम नागरिकों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की जा रही है, बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. गौरतलब है कि सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन कैरी बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद वीरपुर नगर क्षेत्र में बड़े दुकानदारों से लेकर फुटपाथ विक्रेता तक इसका खुलेआम उपयोग कर रहे हैं. नगर पंचायत का यह अभियान पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

