वीरपुर पुलिस ने रविवार को गोल चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान चार पहिया और दो पहिया वाहनों की जांच के साथ-साथ चालान भी काटा गया. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर विभिन्न जगहों लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वीरपुर गोल चौक पर चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की तालाशी ली गई. इस दौरान बिना हेलमेट व बिना कागजात वाले दर्जनों बाइक चालकों का चालान काटा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

