23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों ने दी सुशील कुमार मोहनका को श्रद्धांजलि

वे न केवल एक अच्छे खिलाड़ी थे, बल्कि युवाओं के मार्गदर्शक भी थे

सुपौल. जिले के जाने-माने खेल प्रेमी और बैडमिंटन खिलाड़ी सुशील कुमार मोहनका के निधन पर खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. सुपौल इंडोर स्टेडियम के खिलाड़ियों ने रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर गहरा शोक संवेदना व्यक्त की. श्रद्धांजलि सभा में खिलाड़ियों ने उनके साथ बिताए कुछ यादगार लम्हों को साझा करते हुए कहा कि मोहनका का व्यवहार, खेल के प्रति समर्पण और सादगी सभी के लिए प्रेरणा थी. वे न केवल एक अच्छे खिलाड़ी थे, बल्कि युवाओं के मार्गदर्शक भी थे. इस अवसर पर सजल किशोर प्रसाद, धर्मेंद्र पप्पू, सरवन मोहनका, आरबी यादव, डॉ सुधीर, पंकज कुमार, दिलीप सैनी सहित कई खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने भाग लिया. सभी ने उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सुपौल खेल जगत ने एक समर्पित और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को खो दिया है, जिसकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel