सुपौल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके बिहार आगमन के अवसर पर पटना एयरपोर्ट पर बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक एक विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. यह हस्तनिर्मित स्मृति चिन्ह ””शूरवीर महाराणा प्रताप”” और ””दानवीर भामा शाह”” की लकड़ी से निर्मित है, जिसे बिहार के शिल्पकारों ने विशेष रूप से तैयार किया है. इस अवसर पर बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री, नीरज कुमार सिंह बबलू ने प्रधानमंत्री को यह स्मृति चिन्ह सम्मानपूर्वक भेंट किया. यह स्मृति चिन्ह न केवल भारतीय वीरता और आत्मसम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह बिहार की गौरवशाली ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपरा को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने की एक अभिनव पहल है. इससे पूर्व, 09 मई 2025 को पटना के ऐतिहासिक बापू सभागार में राणा-भामा सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ था, जिसके संयोजक नीरज कुमार सिंह बबलू ही थे. यह सम्मेलन महाराणा प्रताप और भामा शाह जैसे ऐतिहासिक महापुरुषों की देशभक्ति, साहस और बलिदान की गौरवगाथा को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सांस्कृतिक प्रतीक को गहरी सराहना के साथ स्वीकार किया और बिहार की सांस्कृतिक चेतना और विरासत को सम्मान देने के लिए मंत्री नीरज सिंह के इस प्रयास की प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

