24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिलचिलाती धूप व ऊमस भरी गर्मी से लोग परेशान , 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा तापमान

अगले चार दिनों तक मौसम में नहीं होगा कोई बदलाव

– अगले चार दिनों तक मौसम में नहीं होगा कोई बदलाव – हीट वेव से सावधानी बरतने की है जरूरत सुपौल. जिले में पिछले दो दिनों से चिलचिलाती धूप और ऊमस भरी गर्मी लोग परेशान दिख रहे हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों तक हीट वेव और तापमान में और वृद्धि की चेतावनी जारी की है. अनुमान है कि तापमान 40 से 41 डिग्री तक पहुंच सकता है. सड़कों से लेकर खेतों तक गर्मी का कहर गर्मी की तीव्रता का आलम यह है कि सुबह 10 बजे के बाद सड़कों और बाजारों में सन्नाटा छा जाता है. लोग धूप से बचने के लिए घरों में रहने को मजबूर हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आम के बगीचों में मचान बनाकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. बाजारों में छांव की तलाश में लोग दुकानों के पास जमावड़ा लगा रहे हैं, जिससे वहां भीड़ बढ़ गयी है. आम की फसल को भारी नुकसान गर्मी का प्रभाव केवल लोगों तक सीमित नहीं है. खेतों में लगे मूंग के पौधे पीले पड़ने लगे हैं, जबकि आम के फल झुलसने लगे हैं. आम व्यापारियों का कहना है कि पहले खराब प्री-मानसून वर्षा से आम का आकार प्रभावित हुआ और अब हीट वेव के कारण फल झुलस रहे हैं. किसान और बागवान दोनों चिंतित हैं. डॉक्टरों की चेतावनी, हीट स्ट्रोक से बचें डॉ आरसी मंडल ने बताया कि बढ़ते तापमान के कारण शरीर से पानी और इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो रही है, जिससे डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, उल्टी, सिरदर्द और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती हैं. उन्होंने सलाह दी कि लोग आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें, पानी की बोतल साथ रखें, गमछा, छाता, हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहनें और चेहरे को सीधे धूप से बचाएं. गर्मी में रखें ये सावधानियां अत्यधिक गर्मी में छाछ, दही, जलजीरा, नींबू पानी जैसे ठंडे पेय लें. तरबूज, खीरा, ककड़ी का सेवन करें. खाली पेट घर से न निकलें, धूप से लौटकर तुरंत चेहरा न धोएं, आंखों को ठंडे पानी से धोते रहें, सनस्क्रीन और धूप का चश्मा जरूर लगाएं. पंखा-कूलर की मांग में वृद्धि तेज गर्मी से राहत पाने के लिए लोग शीतलन उपकरणों की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार मुकेश ने बताया कि पिछले तीन दिनों में पंखा और कूलर की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. यहां तक कि लंबे समय से गायब हाथ पंखे भी एक बार फिर बाजार में दिखने लगे हैं. मौसम विभाग का अलर्ट कृषि मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने बताया कि तीन-चार दिनों तक जिले में हीट वेव और अत्यधिक तापमान का दौर जारी रहेगा. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे फसलों की सिंचाई एवं सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतें. मौसम विभाग ने जिले में हाई अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel