निर्मली. प्रखंड क्षेत्र के दिघिया में जनसुराज नेता रामप्रवेश यादव के नेतृत्व में बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम दिघिया पंचायत के भगवती मंदिर प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में निर्मली प्रखंड के कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभा में दिघिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, कमलपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य और डगमारा पंचायत के उप मुखिया प्रमुख रूप से शामिल थे. सभा में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही. सभा के माध्यम से राम प्रवेश यादव ने अपनी राजनीतिक उपस्थिति को मजबूत करने का प्रयास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

