21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदहाल सड़क की समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सदर प्रखंड के वीणा, एकमा पंचायत अंतर्गत कई टोलों और मोहल्लों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और उनकी जनसमस्याएं सुनी.

सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सदर प्रखंड के वीणा, एकमा पंचायत अंतर्गत कई टोलों और मोहल्लों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और उनकी जनसमस्याएं सुनी. जनसंपर्क अभियान के दौरान वे वार्ड नंबर 13 पहुंचे. जहां उन्होंने इलाके की जर्जर सड़कों का जायजा लिया. वार्ड नंबर 13 की हालत पर नाराजगी जताते हुए बताया कि इस वार्ड में लगभग 200 घर हैं, लेकिन अब तक कोई सड़क नहीं बनी है. बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. क्योंकि बगल की नदी का पानी घरों तक पहुंच जाता है, जिससे लोगों को कमर भर पानी में गुजरना पड़ता है. इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वार्ड नंबर 13 में सड़क निर्माण की मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. स्थानीय लोगों ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने तो आते हैं. लेकिन उसके बाद कोई सुधि नहीं लेता. मौके पर जगदीश मुखिया, जागेश्वर मुखिया, ब्रह्मदेव कुमार, नारायण पोद्दार, राज किशोर ठाकुर, टहल ठाकुर समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel