10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित मांग हरहाल में करेंगे हासिल: जिलाध्यक्ष

एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में कई बिंदुओं की गयी चर्चा

– एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में कई बिंदुओं की गयी चर्चा नालंदा जिले के जविप्र विक्रेता अंबिका यादव को न्यायिक हिरासत में लिए जाने का जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने की निंदा छातापुर. मुख्यालय स्थित केरोसिन तेल डीपो में रविवार को जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक हुई. जिलाध्यक्ष सियालाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला महामंत्री विनोद कर्ण, जिप सदस्य पूनम कुमारी सहित सभी प्रखंड के पदाधिकारियों के अलावे स्थानीय जविप्र विक्रेता शामिल हुए. गुंदेश्वरी प्रसाद मेहता के संचालन में हुई बैठक में नालंदा जिले के जविप्र विक्रेता अंबिका यादव को न्यायिक हिरासत में लिए जाने की घोर निंदा की गई. वहीं डीलरों को 30 हजार प्रतिमाह मानदेय देने, आश्रितों को अनुकंपा में उम्र सीमा को खत्म करने तथा डीलर के दुकान पर वेइंग मशीन लगाने की जगह इलेक्ट्रॉनिक कांटा लगाने तथा एसोसिएशन के बैनर तले सभी विक्रेताओं को एकजुट रहने आदि विषयों विशेष चर्चा की गई. बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं डीलरों ने एक स्वर में कहा कि हक व सम्मान के लिए पदयात्रा पर निकले डीलर अंबिका यादव की गिरफ्तारी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. श्री यादव की रिहाई के लिए जरूरत पड़ी तो आंदोलन के साथ जेल भरो अभियान भी करेंगे. आंदोलन शुरू करने के लिए राज्य एसोसिएशन के निर्णय का इंतजार किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष सियालाल यादव ने कहा कि जिला एसोसिएशन द्वारा जो भी निर्णय लिया जायेगा उसे शत-प्रतिशत सफल बनाने की जरूरत है. कहा कि डीलरों का जो भी पुराना व जायज मांगें लंबित है. उसे हरहाल में हासिल करके रहेंगे. घटतौल की शिकायत को अब तक नहीं किया गया दूर, डीलरों की ईमानदारी पर उठाये जा रहे सवाल: जिला मंत्री जिला महामंत्री विनोद कर्ण ने समीक्षा संबोधन में कहा कि संघर्ष में जो हमारे साथ है हम उनके साथ हैं. यह एसोसिएशन निर्विवाद रूप से राज्यभर में डीलर के हित में अनवरत रूप से संघर्ष रही है. अंबिका यादव के मामले में राज्य एसोसिएशन का जो निर्णय होगा सुपौल जिला भी उसके साथ रहेगी. कहा कि सभी डीलर आपसी समझ बनाये रखें. मानदेय तो लेकर रहेंगे इसका विश्वास दिलाते हैं. कहा कि डीलरों को खाद्यान्न आपूर्ति करने में घटतौल की शिकायत आज तक दूर नहीं हो पायी. परंतु डीलरों की ईमानदारी परखने के लिए नई मशीन वेइंग लाई जा रही है. सरकार व विभाग का यह एक पक्षीय सोच है. इसे कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता. जिप सदस्य पूनम कुमारी ने कहा कि जविप्र विक्रेताओं के स्नेह व समर्थन के कारण वह जिला परिषद सदस्य बनी है. जदयू की जिला सचिव के नाते वह सरकार तक आप सभी की मांगों को जरूर पहुंचायेंगी. अंबिका यादव के समर्थन में होने वाले संघर्ष में वह भी हर कदम पर शामिल रहेगी. प्रखंड सचिव ललितेश्वर पांडेय ने कहा कि अंबिका यादव ही नहीं राज्य के 55 हजार विक्रेताओं के साथ अन्याय हुआ है. छातापुर के सभी विक्रेता संघ के साथ है और आगे भी रहेंगे. इसके अलावे प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा, अब्दुल बारिक, मंजर इमाम, रामबाबू कामत, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार चौपाल, हरिश्चंद्र झा, संजय यादव, रफीक आलम, जयकृष्ण यादव, महेंद्र यादव, सुरेंद्र नारायण मंडल, वैभव कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किया. बैठक में प्रखंड कोषाध्यक्ष पन्नालाल यादव, गंगा दास, मो कलाम, अजीत ठाकुर, अब्दुल अजीज, रंजीत कुमार पासवान, सुरेश प्रसाद सिंह, नरेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, संजू देवी, कमलेश्वरी मेहता, दयालाल यादव, ललन झा, राजेश मेहता, विजय यादव, अशोक सरदार, छोटी सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel