त्रिवेणीगंज. मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. एसडीपीओ ने बैठक को संबोधित करते हुए लोगों से मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने स्पष्ट किया कि मुहर्रम के दौरान निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस केवल निर्धारित मार्गों से ही गुजरेंगे. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाव के लिए ताजिया समिति के अध्यक्ष और सचिव को पूर्ण जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के राजनीतिक या सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले झांकी, पोस्टर, नारे, चित्र या प्रतिमा का प्रयोग सख्त रूप से प्रतिबंधित रहेगा. ऐसा कोई भी कृत्य जो किसी व्यक्ति या समुदाय की धार्मिक, राजनीतिक अथवा सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाए, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकालने के लिए पूर्व अनुमति (लाइसेंस) लेना अनिवार्य है. डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और जुलूस में किसी प्रकार के घातक हथियार के साथ चलना वर्जित रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि नशे की हालत में पाए जाने या हाथों में हथियार लेकर घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, सअनि बिजाधर सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष कमाल खां, दीपनारायण यादव, बौधी यादव, नीतीश कुमार, कॉमरेड जयनारायण यादव, राजेश कुमार, कपलेश्वर यादव, सूर्यकांत सरदार, लाल मोहम्मद, मो सुलेमान, मो इस्लामुद्दीन, नवीन कुमार सिंह, मो सुभान, मुकेश राम, मो एजाज, मो कुद्दुस, मो समशेर, संजीव कुमार, मो शमशाद अंसारी, मो अरबाज अंसारी, मो कासिम, मो यूनुस, विद्यानंद यादव व चंद किशोर यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

