13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक, प्रशासन ने दिए निर्देश

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान सरकारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य

जदिया. चेहल्लुम और जन्माष्टमी जैसे प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को जदिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने की, जबकि थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान सरकारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है. उन्होंने पूजा समितियों और आयोजकों से अपील की कि मेले और जुलूस के दौरान सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था व स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचना मिल सके. उन्होंने विगत दिनों घटी कुछ अप्रिय घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने जदिया क्षेत्र की आपसी भाईचारे की परंपरा की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इस बार भी दोनों समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएंगे. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि जुलूस या किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. उन्होंने आम लोगों से सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध सूचना को तुरंत पुलिस या प्रशासन को देने की अपील की. बैठक में सब-इंस्पेक्टर दयानंद कुमार महतो, मुखिया प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, मुखिया संजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, मो इम्तियाज उद्दीन, अमरेंद्र कुमार अमर, पंसस अब्दुल रहमान, कुंदन यादव, भूषण दिवाकर, कमल ठाकुर, मो. एजाज, मो. रिजवान, गुड्डू मो बेलाल समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel