13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने संयुक्त रूप से की

सुपौल. चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने संयुक्त रूप से की. बैठक में शांति समिति के सभी सदस्य, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. सदस्यों ने बताया कि 15 अगस्त को चेहल्लुम का आयोजन है, जो सदर अनुमंडल क्षेत्र में केवल ग्रामीण स्तर पर मनाया जाता है और इसमें विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई बड़ी समस्या नहीं होती. स्थानीय लोग आपसी समन्वय से इस पर्व को सामान्य रूप से मनाते हैं. वहीं, 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है. कर्णपुर, बसबिट्टी, रामदत्तपट्टी, किशनपुर, सरायगढ़, पिपरा सहित विभिन्न स्थानों पर मेले का आयोजन होता है, जिसमें समाज के सभी वर्ग सहयोग करते हैं. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आयोजनों में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए. डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पूजा समितियां मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाएं और स्वयंसेवकों की नियुक्ति करें ताकि किसी भी घटना की तुरंत सूचना मिल सके. थानाध्यक्ष संभावित आयोजन स्थलों का स्थल निरीक्षण करें और आवश्यकता पड़ने पर समय पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें. थानाध्यक्ष स्वयं भी गतिमान रहें ताकि किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. बैठक के अंत में सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्रवाई समाप्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel