22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पैरेंट-फैकल्टी मीट का सफल आयोजन

शिक्षकों के समन्वय को छात्रों की सफलता की कुंजी बताया

सुपौल, डीएसटीटीई के निर्देशानुसार सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 26 एवं 27 अप्रैल 2025 को पैरेंट-फैकल्टी मीट का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व विकास में अभिभावकों और कॉलेज प्रशासन के बीच संवाद एवं सहयोग को सुदृढ़ बनाना था. कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित इस बैठक का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने स्वागत भाषण के साथ किया. अपने संबोधन में डॉ मिश्रा ने कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्धता को दोहराया तथा अभिभावकों और शिक्षकों के समन्वय को छात्रों की सफलता की कुंजी बताया. कार्यक्रम के अगले चरण में विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने प्रस्तुतियां दीं, जिनमें हालिया परीक्षाओं के परिणाम, छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और सुधार के संभावित क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा की गई. अभिभावकों को भी खुलकर अपने विचार एवं सुझाव साझा करने का अवसर प्रदान किया गया. कई अभिभावकों ने कॉलेज में बढ़ती शैक्षणिक गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे के निरंतर विकास के लिए सराहना व्यक्त की, वहीं कुछ ने छात्रों पर परीक्षा के समय पड़ने वाले मानसिक दबाव को लेकर चिंता जताते हुए तनाव प्रबंधन कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की मांग की. इसके अलावा, अभिभावकों ने कॉलेज की पुस्तकालय, छात्रावास और मेस सुविधाओं का निरीक्षण किया और अपने बहुमूल्य फीडबैक साझा किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कॉलेज की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण रहा, जहां अभिभावकों ने विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध नवीनतम तकनीकी संसाधनों और शोध कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. इस दौरे से कॉलेज में व्यावहारिक शिक्षा पर विशेष जोर देने की नीति की भी स्पष्ट झलक मिली. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की भरपूर सराहना की गई. कॉलेज प्रशासन ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु भविष्य में भी इसी प्रकार के संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel