11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्द्धसैनिक बल व पुलिस जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

लोगों से की गई शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील

– त्रिवेणीगंज थाना परिसर से रविवार की शाम निकाला गया फ्लैग मार्च – लोगों से की गई शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील त्रिवेणीगंज. विधानसभा क्षेत्र में मतगणना समाप्त होने के साथ ही जहां राजनीतिक हलचल थम गई है, वहीं किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इसके लिए पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती और निगरानी लगातार जारी है. रविवार की शाम सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बलों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. इसी क्रम में रविवार को एसएसबी के जवानों के साथ थाना परिसर से फ्लैग मार्च की शुरुआत की गई, जो मुख्य बाजार होते हुए एनएच 327 ई के रास्ते दुर्गा मंदिर चौक, जनता रोड, बंशी चौक, अनुपलाल कॉलेज, चिलौनी पुल, खट्टर चौक, विज्ञान कॉलेज और पुरानी बैंक चौक से गुजरता हुआ पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की. साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने तथा संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की सलाह दी गई. थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद अक्सर कुछ स्थानों पर अनावश्यक भीड़ निकलने वाले जुलूसों से कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, इसलिए पुलिस हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है. उन्होंने बताया कि शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी एसएसबी जवानों के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च और गश्त की जा रही है, जिससे हर पंचायत और मोहल्ले में सुरक्षा का माहौल बना रहे. प्रशासन ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel