सरायगढ़. छिटही हनुमान नगर पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 02 में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए बुधवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हुआ. मतदान सुबह 07 बजे से प्रारंभ होकर शाम 05 बजे तक चला, जिसमें कुल 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव के दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया, खासकर महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की. मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी. कुल 07 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, सुलभ शौचालय, एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी. मतदान केंद्रों की निगरानी पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही थी. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास, बीसीओ शिव शंकर पंडित एवं अन्य अधिकारियों ने लिया. बीडीओ अच्युतानंद ने बताया कि, मतदान को पूरी तरह से स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी, और मतदान प्रक्रिया बिना किसी गड़बड़ी के सफलतापूर्वक संपन्न हुई. 11 जुलाई को होगी मतगणना उपचुनाव में कुल 4,671 मतदाता पंजीकृत थे. चुनाव में सीता देवी और शहनाज खातून के बीच सीधा मुकाबला रहा. दोनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब ईवीएम मशीनों में बंद हो चुका है, जिसकी गणना 11 जुलाई 2025 को प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह 08 बजे से शुरू की जाएगी. इस उपचुनाव के परिणाम के साथ ही छिटही हनुमान नगर पंचायत में नई राजनीतिक दिशा और संभावित समीकरणों का उदय हो सकता है. स्थानीय जनता को अपने नवनिर्वाचित प्रतिनिधि से विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर आशाएं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

