13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली गयी पदयात्रा, राष्ट्र भक्ति का दिया गया संदेश

पदयात्रा को प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई त्रिवेणीगंज तत्वावधान में “हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत पदयात्रा का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार के संरक्षण व कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव नेतृत्व में किया गया. पदयात्रा को प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पदयात्रा महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मेला ग्राउंड से होकर गुजरी. जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पदयात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान, देशभक्ति की भावना को मजबूत करने तथा 02 से 15 अगस्त 2025 तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया. साथ ही तिरंगे के महत्व और उसे सही तरीके से फहराने के नियमों की जानकारी दी. कार्यक्रम में यह संकल्प लिया गया कि “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जोड़ा जाएगा. राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान की भावना को प्रबल किया जाएगा. इस अवसर पर प्रो अरुण कुमार, डॉ अरविंद कुमार, प्रो तरुण कुमार सिंह, सूर्य नारायण यादव, राजकुमार यादव, विजेंद्र प्रसाद यादव, जलधर यादव, कुलानन्द यादव, कुमारी पूनम, शंभू यादव, सुरेंद्र कुमार, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, दिग्दर्शन, रंजन कुमार, बाल किशोर कुमार, रणजीत सिंह, निशांत कुमार, रोशन कुमार, सिमरन गोयल, प्रिया भारती, मिनटी कुमारी, अंजली कुमारी, बबली कुमारी, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel