20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार नियोजन पखवाड़ा मेले का आयोजन, जनसंख्या स्थिरता को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

पुरुष नसबंदी लाभार्थी को तीन हजार व उत्प्रेरक को मिलेगा 400 रुपये

-पुरुष नसबंदी लाभार्थी को तीन हजार व उत्प्रेरक को मिलेगा 400 रुपये – परिवार नियोजन जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा सुपौल. मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को सदर अस्पताल में परिवार नियोजन जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी सिविल सर्जन सह गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ ममता कुमारी व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नूतन वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया. डॉ ममता कुमारी ने बताया कि परिवार नियोजन जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक जनजागरूकता एवं सेवा विस्तार का लक्ष्य रखा गया है. कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस को यह संदेश दिया गया कि छोटा परिवार, सुखी परिवार की परिकल्पना न केवल आर्थिक और सामाजिक रूप से उपयोगी है. बल्कि माता व शिशु स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है. नवदंपतियों को परिवार नियोजन के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे बच्चों में अंतराल रखा जा सके और संतानोत्पत्ति में आवश्यक समयानुसार निर्णय लिया जा सके. कहा कि पखवाड़ा अवधि में सहयोगी संस्थाओं की मदद से ग्राम चौपालों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी परिवार नियोजन की पहुंच सुनिश्चित हो सके. मेले में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडीब, कॉन्डोम, इमरजेंसी पिल, अंतरा और छाया जैसे परिवार नियोजन के अस्थायी एवं स्थायी उपायों पर आधारित विशेष स्टॉल लगाए गए, जहां आमजन को निःशुल्क परामर्श व जानकारी दी गई. परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि की भी जानकारी दी गई. पुरुष नसबंदी लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेगा. गर्भपात उपरांत महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 02 हजार एवं उत्प्रेरक को 300 रुपये मिलेगा. प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेगा. एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी, एसडीएच और जिला अस्पताल में परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध हैं. इच्छुक लाभार्थी आशा एवं एएनएम कार्यकर्ता से संपर्क कर इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इस मौके पर जिला योजना समन्वयक बालकृष्ण चौधरी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद, परिवार कल्याण परामर्शी उजाला सिन्हा, चंदन कुमार, अनुपमा चौधरी, चंदन कुमार, राजेश कुमार, मुनेश्वर झा, सत्यम कुमार सहित बड़ी संख्या में आशा एवं सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel