बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर गुलामी गांव के पास बुधवार की रात बलुआ वीरपुर–उदयकिशुनगंज एसएच 91 मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान घूरना थाना क्षेत्र के बबूवान पंचायत स्थित महेशपट्टी, नढ़ौआ गांव वार्ड संख्या 13 निवासी नागेंद्र झा के 25 वर्षीय पुत्र हिटलर झा उर्फ पिंटू कुमार झा के रूप में हुई है. घायल युवकों में आयुष झा और विकास यादव शामिल है, जिनका इलाज वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. भोज में जा रहे थे शामिल होने, हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में आयोजित उपनयन संस्कार के भोज में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान विशनपुर गुलामी के समीप सायफन मेनकैनल पुल पर एक अज्ञात ट्रक ने साइड लेते वक्त बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक चला रहे हिटलर झा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने मौके से ट्रक जब्त किया घटना की सूचना मिलते ही बलुआ थाना प्रभारी सुमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए वीरपुर अस्पताल भेजा. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से भाग रहे संदिग्ध ट्रक को भीमपुर से जब्त कर लिया. परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था हिटलर हिटलर झा लुधियाना में स्पोर्ट्स सेक्टर में कार्यरत था और हाल ही में घर आया था. वे अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य था और घर के भरण-पोषण की सारी जिम्मेदारी उसी पर थी. उसके असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कहते हैं थानाध्यक्ष बलुआ थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. देर शाम तक परिजनों की ओर से आवेदन मिलने की उम्मीद है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है