छातापुर. राजेश्वरी थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा पंचायत के भवानीपुर में बुधवार को बिलैनिया नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान भवानीपुर निवासी रामचन्द्र उरांव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रामचन्द्र उरांव नदी में नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सहित ग्रामीण वहां पहुंचे. लगभग तीन घंटे के बाद स्थानीय तैराकों ने रामचन्द्र को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक को तीन पुत्र एवं एक पुत्री है. सभी विवाहित हैं. उधर, थानाध्यक्ष युगल किशोर कुमार ने बताया कि नदी में डूबने से मौत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. वे अपने स्तर से पता कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

