कुनौली. कुनौली पुलिस ने फर्जी कागजात के आधार पर पासपोर्ट बनाने के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के मधुरा पश्चिम वार्ड नंबर 13 निवासी 29 वर्षीय मो औरंगजेब को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपि का कुनौली में मामा घर है. मामा घर के पता से ही पासपोर्ट बना कर दुबई चला गया. दुबई से वह रुपये लेकर फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

