वीरपुर. नगर पंचायत के हटिया चौक स्थित गुदरी हाट के समीप अतिक्रमित सड़क को नगर पंचायत द्वारा शनिवार की सुबह अतिक्रमण हटाया गया. नगर प्रशासन ने सड़क किनारे लगाएं गये दुकानों पर बुलडोजर चलाया. नगर पंचायत के ईओ मयंक कुमार ने बताया कि वीरपुर गुदरी हाट के समीप अवैध रूप दुकानदारों ने सड़क को अतिक्रमित कर रखा था. जिसके कारण प्रायः हटिया चौक पर जाम की समस्या बनी रहती थी और आवागमन पूरी तरह बाधित रहता था. जिसको लेकर सभी दुकानों को जेसीबी से हटाया गया. इस अतिक्रमण के कारण यहां साफ-सफाई नहीं हो पाती थी, जिससे यहां कचड़े का अंबार लगा हुआ था. कचड़े को साफ कराया गया और ब्लिचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया गया. उन्होंने बताया कि वीरपुर हटिया चौक रोड पर दुकानदार सड़क पर सामान फैलाकर रखते हैं, उन सभी सख्त निर्देश दे दिया गया है. यदि दुकानदार अपने सामानों को सड़क से नहीं हटाएंगे तो जुर्माने की कार्रवाई कर संबंधित दुकानदारों से राशि वसूल की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है