13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर घरेलू उपभोक्ताओं को अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त

संवाद कार्यक्रम का आयोजन विद्युत विभाग द्वारा किया गया

जदिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और बड़ी राहत की घोषणा करते हुए कहा कि अब हर घरेलू उपभोक्ता को हर माह 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. उन्होंने इसे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. संवाद कार्यक्रम का आयोजन विद्युत विभाग द्वारा किया गया, जो जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा दुर्गा मंदिर वार्ड नंबर 16, खेल मैदान पिलुवाहा, हाई स्कूल मैदान श्रीपुर वार्ड नंबर 06 और हॉस्पिटल मैदान परसागढ़ी उत्तर में आयोजित हुआ। इन स्थलों पर सैकड़ों उपभोक्ता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से राज्य के 01 करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा. उनका उद्देश्य है कि आम जनता को बिजली के खर्च से राहत मिले और हर घर तक निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो, साथ ही, उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करें, ताकि सेवा में पारदर्शिता बनी रहे. इस अवसर पर कनीय अभियंता सृष्टि मयंक, कैशियर किशोरी, मुखिया प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, उपमुखिया फुलेश्वर मेहता, मोहन सिंह, भूषण दिवाकर, बीरेंद्र साह, रईस उद्दीन, मुस्तफा, बबलू यादव, नीतीश कुमार यादव, अनिल मेहता, तनवीर सहित विद्युत विभाग के आरआरएफ, मानव बल और सैकड़ों उपभोक्ता मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि महंगाई के इस दौर में यह कदम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel