27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री खाटू श्याम मंदिर के स्थापना पर निकाली गयी निशान यात्रा

लोगों पर छाया श्याम भक्ति का रंग

– लोगों पर छाया श्याम भक्ति का रंग त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित श्री श्याम सेवा समिति द्वारा नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर के स्थापना महोत्सव के अवसर पर शनिवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गयी. यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया. निशान यात्रा में महिला, पुरुष, युवा और बच्चे सिर पर निशान और हाथों में झंडा लेकर गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और श्याम भजनों की धुन पर झूमते-गाते नगर भ्रमण पर निकले. श्रद्धालुओं के जय श्री श्याम और श्याम बाबा की जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. मौके पर श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवकुमार साह ने बताया कि यह यात्रा मंदिर स्थापना महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित की गयी. डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर से यात्रा प्रारंभ होकर जनता रोड, बैंक चौक, दुर्गा मंदिर चौक, पुरानी बैंक चौक, मेला ग्राउंड, जुगल चौक, वंशी चौक, पंचमुखी हनुमान मंदिर, रामजानकी ठाकुरबाड़ी होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई. आयोजक सदस्य मनीष चौखानी ने बताया कि मंदिर में श्री खाटू श्याम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके उपरांत भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें देश भर से आए प्रसिद्ध श्याम भक्त कलाकार भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे. निशान यात्रा में इंदु अग्रवाल, अंशु चौखानी, पूनम अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, राखी अग्रवाल, स्वीटी चौखानी, मुस्कान चौखानी, ममता अग्रवाल, शिवानी भारतीय, मनीष चौखानी, दीपक चौखानी, शुभम चौखानी, आनंद शर्मा, गुड्डू शर्मा, रवि चौखानी समेत सैकड़ों महिला, पुरुष, वृद्ध, बच्चे शामिल थे. इस पूरे आयोजन के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. थानाध्यक्ष रामसेवक यादव के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल निशान यात्रा को सफल बनाने में तैनात दिखे, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई. थानाध्यक्ष के साथ सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार और सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता व अन्य पुलिस कर्मी का भी अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel