7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ दिवसीय श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

यज्ञ को सफल बनाने में चिकनी गांव के ग्रामीणों द्वारा सहयोग किया जा रहा है

– यज्ञ स्थल पर बनायी गयी हैं 115 देवी-देवताओं की प्रतिमा – श्रद्धालुओं के लिए की गयी है सभी प्रकार की व्यवस्था सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव वार्ड नंबर 08 के किसान स्टेडियम में 09 दिवसीय श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि धीरेन्द्र यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे, ई अमरेन्द्र यादव, पंचायत समिति सदस्य विनेश कुमार, जय कृष्ण यादव व शिक्षिका बबिता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. आचार्य राम बालक दास महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया. वहीं बाबा द्वारा दो दर्जन से अधिक अतिथियों का शॉल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख श्री यादव ने यज्ञ कमेटी की प्रशंसा की. उन्होंने यज्ञ को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की. साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान रखने की बात कही गई. समाजसेवी धीरेन्द्र यादव ने कहा कि यज्ञ कराने को लेकर नव युवक यज्ञ कमेटी द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय है. कहा कि तमाम जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, गणमान्य व्यक्तियों का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा. आचार्य ने बताया कि 09 दिवसीय यज्ञ आगामी 20 फरवरी तक होगा. यज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल पर विभिन्न प्रकार के 115 देवी-देवताओं का प्रतिमा बनाया गया है. यज्ञस्थल पर प्रतिदिन होमजाप, सत्संग, प्रवचन, भजन, कीर्तन सहित अन्य प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम सहित रामलीला का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि श्रीश्री 108 रुद्र महायज्ञ एवं सत्संग कथा में बड़ी संख्या में साधु संत महात्मा भाग लेंगे. यज्ञ को सफल बनाने में चिकनी गांव के ग्रामीणों द्वारा सहयोग किया जा रहा है. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य विनेश कुमार, रमेश कुमार मुखिया, प्रमोद यादव, सागर यादव, अलाउद्दीन, अनिल यादव, विश्वकर्मा भगत, अरविंद कुमार, बिरेंद्र यादव, सुभाष यादव, मनोज यादव, विद्यानंद यादव सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel