भारत माता की जय, जय हिंद के नारों से गूंजा इलाका निर्मली. पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गये ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धि के उपलक्ष्य में गुरुवार को शहर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा देशभक्ति के जज्बे, वीर जवानों को सम्मान और सेना के पराक्रम के प्रतीक के रूप में देखी गई. बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू होकर यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुजरी. तिरंगा यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, युवाओं और छात्र-छात्राओं की भारी भागीदारी रही. हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति गीतों के बीच युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था. यात्रा के दौरान भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम् जैसे नारों के साथ-साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से शहर की गलियां गूंज उठीं. पूरे माहौल में देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी. स्थानीय लोगों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह हर हाल में देश की सुरक्षा के लिए तैयार है और किसी भी आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है. लोगों ने सेना के साहस और रणनीति की सराहना करते हुए गर्व प्रकट किया. इस अवसर पर सीताराम चौधरी, हीरानंद झा, शिवचंद्र भगत, अनिल कुमार साह, नीतीश कुमार राणा, अभिजीत भंडारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है