– प्राचार्य ने शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों से महाविद्यालय को अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बनाने का किया आह्वान सुपौल. बीएसएस कॉलेज सभागार में बुधवार को विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा नियुक्त नवनियुक्त स्थायी प्राचार्य डॉ प्रो सुधीर कुमार सुमन की अध्यक्षता में महाविद्यालय स्टाफ काउंसिल की एक महत्वपूर्ण बैठक शिक्षक प्रकोष्ठ में आयोजित की गई. बैठक में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे. प्राचार्य डॉ सुमन ने संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि छात्र किसी भी महाविद्यालय की रीढ़ होते हैं, और उनके हित में निष्ठा से कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि एक भी छात्र के आने पर भी कक्षा का संचालन अवश्य हो, ताकि एक जिम्मेदार और प्रेरक शैक्षणिक माहौल बन सके. साथ ही उन्होंने महाविद्यालय परिसर में अनुशासन, प्रशासनिक दक्षता और वित्तीय पारदर्शिता बनाए रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. डॉ सुमन ने स्पष्ट रूप से कहा कि महाविद्यालय का कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना कर रहा हो, तो वे बेझिझक प्राचार्य से संपर्क करें. समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन तत्पर रहेगा और प्राथमिकता के आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे. बैठक के दौरान महाविद्यालय परिवार के कई सदस्यों ने शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधार को लेकर अपने-अपने सुझाव भी दिए, जिन्हें प्राचार्य ने गंभीरतापूर्वक सुना और उन्हें क्रियान्वयन में लाने का आश्वासन दिया. बैठक का समापन वरीय प्राध्यापक डॉ सुधीर कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया. इस अवसर पर डॉ सईदा बानो, डॉ अनामिका यादव, डॉ दीपक कुमार, डॉ पायल एच, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ विवेकानंद सरकार, नवनीत कुमार, श्याम कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

