– 498.06 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की मिली स्वीकृति – भूमि अधिग्रहण का यह कार्य आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से होगा संपन्न – सरायगढ़-भपटियाही अंचल के सरायगढ़ मौजा से 250 एकड़ व पिपरा अंचल के विशनपुर मौजा से 248.06 एकड़ का होगा अधिग्रहण सुपौल. जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. बिहार मंत्रिपरिषद ने सुपौल जिला अंतर्गत सरायगढ़-भपटियाही अंचल के सरायगढ़ मौजा से 250 एकड़ व पिपरा अंचल के विशनपुर मौजा से 248.06 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की स्वीकृति प्रदान की है. भूमि अधिग्रहण का यह कार्य आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से संपन्न होगा. इस अधिग्रहण पर अनुमानित कुल राशि 1,51,74,85,547 रुपये खर्च होने की संभावना है, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी. इस परियोजना के क्रियान्वयन से सुपौल जिले में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे जिले की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए उद्योग विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बिहार को औद्योगिक दृष्टिकोण से विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह कदम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. विकास का खुलेग द्वार, युवाओं को मिलेगा रोजगार जिले में औद्योगिक विकास होने से विकास का द्वार खुलेंगे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. इतना ही नहीं विकास के पथ पर अग्रसर सुपौल में विकास की एक नई इबादत भी लिखा जाएगा. सरकार द्वारा स्वीकृति दिये जाने के बाद आम लोगों में एक सार्थक चर्चा होने लगी है. लोगों का कहना है कि इससे स्थानीय लोगों को फायदा मिलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

