प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत अंतर्गत तीनटोलिया वार्ड नंबर 07 में बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने अपने ही चाचा पर कट्टा तान दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में चाचा रविन्द्र कुमार यादव ने प्रतापगंज थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि उनका भतीजा नारायण कुमार (19), जो कि उनके बड़े भाई जीवछ यादव का इकलौता पुत्र है. बुधवार को बाबाधाम से पूजा करके लौटा था. घर आने के बाद नारायण ने बताया कि रास्ते में उसका मोबाइल फोन खो गया है और उसने नया मोबाइल खरीदने के लिए तत्काल पैसे की मांग की. जब परिजनों ने अगले दिन पैसे देने की बात कही तो वह नाराज हो गया और झगड़ा करने लगा. हंगामा सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए. इसी दौरान नारायण ने अपने कमर से कट्टा निकालकर चाचा पर तान दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा. लेकिन ग्रामीण नागेश्वर कुमार और नारायण के पिता जीवछ यादव ने हिम्मत दिखाते हुए देशी कट्टा छीन लिया और नारायण को घर में बांधकर बंद कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आए. चाचा रविन्द्र यादव के आवेदन के आधार पर पुलिस ने नारायण कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

