जिलाधिकारी ने समग्र शहरी विकास योजना की प्रगति की समीक्षा सुपौल. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी सावन कुमार, की अध्यक्षता में की गई. समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे निविदा पूर्ण योजनाओं का कार्य आगामी 15 दिनों के भीतर हर हाल में प्रारंभ करें व कार्य प्रारंभ की फोटोग्राफ्स के साथ अद्यतन स्थिति जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं. बैठक में जिलाधिकारी ने योजनाओं के समयबद्ध निष्पादन पर जोर देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी संबंधित कार्यपालक पदाधिकारियों को कार्य में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में श्रीमती श्रीति कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, नगर परिषद सुपौल एवं त्रिवेणीगंज के कार्यपालक पदाधिकारी तथा नगर पंचायत निर्मली, पिपरा, वीरपुर एवं सिमराही के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा, ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है