सुपौल. पिपरा थाना क्षेत्र के देवीपट्टी गांव में बीते बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में रमेश यादव की मौत हो गयी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव देवीपट्टी गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और तत्काल 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. सांसद पप्पू यादव ने इस दौरान मृतक की दो पुत्रियों की शादी के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि अत्यंत चिंता का विषय है. इसके लिए विभागीय उदासीनता और प्रशासन की लापरवाही है. उन्होंने राज्य सरकार से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की. पप्पू यादव ने कहा, मेरी संपत्ति गरीबों की सेवा के लिए है. जब तक जिंदा हूं, किसी भी आपदा या दुर्घटना में पीड़ितों की मदद करता रहूंगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि कोई व्यक्ति किसी सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे उनके तरफ से इनाम दिया जाएगा. मौके पर जगदीश विश्वास, सूर्य नारायण यादव, संजय झा, कलाधर यादव, पप्पू भगत, मुकेश मुकामी, रमेश यादव, कामेश्वर यादव और रंजीत यादव सहित कई समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है