सरायगढ़. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर लिया है. इसी क्रम में निर्मली विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अकादमी, राजगीर (नालंदा) से प्रशिक्षित चार घुड़सवार दस्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है. भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि कोसी क्षेत्र के कई इलाकों में ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां ट्रैक्टर या चारपहिया वाहन नहीं पहुंच सकते हैं. ऐसे दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी निगरानी के लिए घुड़सवार दस्ते की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि इन जवानों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार गश्त कर मतदान प्रक्रिया को निर्बाध और शांतिपूर्ण बनाए रखें. दल का नेतृत्व कर रहे हवलदार युगल डूंगडूंग ने बताया कि इस दस्ते में चार प्रशिक्षित जवान हवलदार रामजी प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद सिंह, मो. अदनान खान और वे स्वयं शामिल हैं. इन जवानों के लिए चार विशेष घोड़े विराट, सुल्तान, नीलोफर और पेट्रो तैनात किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि यह कदम कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में मतदान की सुरक्षा और निगरानी को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

