निर्मली. विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई. आयोजित कार्यक्रम में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया. नाटक में छात्राओं ने स्तनपान के महत्व पर विशेष जोर दिया. उन्होंने दर्शाया कि नवजात शिशु को जन्म के पहले घंटे में मां का पहला दूध पिलाना अत्यंत आवश्यक है. यह बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है. साथ ही भविष्य में कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है. कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्तनपान के महत्व और जनसंख्या संतुलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जन-जागरूकता फैलाना था. इससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलेगी और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकेगा. छात्राओं ने छोटे परिवार के लाभों को सरल भाषा में समझाया. इससे उपस्थित लोगों को इस विषय पर बेहतर समझ विकसित करने में मदद मिली. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम है. कार्यक्रम में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार, एएनएम कॉलेज के प्राचार्य मो. साजिद स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, डॉ. एसएन राय, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

