सरायगढ़. संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती समारोह रविवार को महर्षि मेंही दास सत्संग भवन सरायगढ़ के प्रांगण में धूमधाम से मनायी गयी. महर्षि मेंही परमहंस जी की जयंती पर स्वामी रसानंद बाबा और स्वामी सत्यनारायण बाबा के नेतृत्व में महिला और पुरुष सत्संग प्रेमियों ने प्रभातफेरी निकाली. सत्संग प्रेमियों द्वारा प्रभातफेरी सत्संग भवन सरायगढ़ से लेकर एनएच 327 ए, एनएच 27, हॉस्पिटल रोड सहित अन्य जगहों पर भ्रमण किया गया. भ्रमण के द्वारा सत्संग प्रेमियों ने विभिन्न नारे लगाए. जयंती के अवसर पर ध्यान-स्तुति के बाद सत्संग प्रेमियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर रामचंद्र साह, रामविलास साह, शिवानंद गुप्ता, जगरनाथ गुप्ता, शिबू गुप्ता, विष्णु कांत साह, माखन साह, जीवानंद साह, राजेश कुमार यादव, रामजी प्रसाद गुप्ता सहित अन्य सत्संग प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है