मोहन भागवत के वीरपुर आगमन को लेकर मंत्री ने तैयारी को ले की बैठक – 10 हजार लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने का है अनुमान वीरपुर. संघ प्रमुख मोहन भागवत के वीरपुर आगमन की तैयारी और व्यवस्था को लेकर होटल वीर विहार में रविवार को नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव, मंत्री प्रतिनिधि सह सुपौल नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, विधानसभा प्रभारी बैद्यनाथ भगत, विद्या भारती क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम, विभाग निरीक्षण रमेश शुक्ल, गोपाल आचार्य, अर्चना मेहता, सुशील मेहता, पवन कुमार मेहता, अनिल सिंह, जीवछ सिंह, अप्पू सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में व्यवस्था को लेकर आवश्यक चर्चा की. बैठक में लगभग दो घंटे तक छातापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत से लोगों के आगमन पर चर्चा की गई. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत छह मार्च को वीरपुर की धरती पर आ रहे हैं. यह वीरपुर और सुपौल वासी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है. इनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. सभी लोग इस कार्यक्रम में आना चाहते हैं. लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसी को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोग आएंगे. बैठक में राजीव रंजन, महानन्द झा, आशीष देव, अनिल सिंह, विनोद महतो, आशीष कुमार, सागर सत्या, छातापुर प्रखंड के सभी मंडल के अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न अनुसंगिक इकाई के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है