छातापुर. प्रखंड के रामपुर पंचायत वार्ड संख्या चार सिद्दिकी चौक निवासी 45 वर्षीय मो रफीक आलम गुरुवार को हज यात्रा के लिए रवाना हुए. रवानगी के मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम एवं मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन ने शॉल देकर मुबारकबाद के साथ उन्हें विदा किया. इस दौरान कई मौलाना, हाफिज व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बताया गया कि मो रफीक आलम पिता स्व इमामुद्दीन उर्फ मुल्लो हज के लिए मक्का मदीना जा रहे हैं. गुरुवार को रेलयात्रा कर फारबिसगंज से कलकत्ता हज हाउस जाएंगे. जहां हजयात्रा से जुडे़ दिनचर्या को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. 18 मई को हवाई जहाज से सउदी स्थित मक्का पहुंचेंगे. 40 दिनों तक मक्का मदीना में ही रहेंगे. जिसके कारण इनकी बकरीद भी वहीं मनेगी. फिर 30 जून को घर वापसी होगी. पूरे हज यात्रा के लिए उन्हें करीब पांच लाख रुपये का खर्च आएगा. मौके पर मो जियाउल, मो हासिम बाबु, अली मुर्तूजा, मौलाना मो शाहिद कासिम, आफताब आलम, रूहुल्लाह अंसारी अनीश अंसारी, मौलाना निशारउद्दीन, हाफिज जाहिद, इमाम हाफिज साहिद, इजहार अहमद सोहटा, मो कमरूज्जमा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है