कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्लस टू अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय, विशनपुर में छात्राओं को छुट्टी नहीं मिलने की सूचना पर पिपरा विधायक रामविलास कामत शनिवार को विद्यालय पहुंचे और रक्षा बंधन के अवसर पर सभी छात्राओं से राखी बंधवाकर उनका हौसला बढ़ाया. विधायक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज से आप सभी मेरी बहनें हैं और मैं आपका भाई. आपके अच्छे कार्यों से ही इस भाई का सम्मान और गर्व बढ़ेगा. पिछले वर्ष भी यहां की बहनों ने मुझे राखी बांधी थी. आगे भी हर वर्ष इस पर्व को हम यहीं मिलकर मनाएंगे. उन्होंने छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि किसी भी परेशानी में वे बेहिचक फोन कर सकती हैं. राखी बांधने को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह था. सभी छात्राएं बारी-बारी से विधायक के माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांध रही थी. यह विद्यालय जिला स्तरीय आवासीय स्कूल है, जहां सुपौल समेत अन्य जिलों की छात्राएं पढ़ाई करती हैं. छात्राओं से बातचीत के दौरान विधायक ने उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया. बीमार पड़ने पर समय पर अस्पताल ले जाने के लिए स्थायी वाहन उपलब्ध कराने और 24 घंटे के लिए एएनएम की प्रतिनियुक्ति करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कई बार समय पर वाहन उपलब्ध न होने से छात्राओं को परेशानी होती है, इसे दूर किया जाएगा. मौके पर जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष उद्यानंद विश्वास, दुर्गा प्रसाद मंडल, रंजीत मंडल, शिव कुमार मेहता समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

