कटैया-निर्मली. सुपौल-पिपरा मार्ग में लिटियाही के पास सोमवार को एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ग्रामीण चिकित्सक से दस हजार नकद सहित अन्य सामान लूट लिये. विरोध करने पर बदमाशों ने ग्रामीण चिकित्सक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया. ग्रामीण चिकित्सक कुंदन कुमार देव ने बताया कि वह हर रोज की तरह सोमवार को भी स्कूटी से त्रिवेणीगंज से सुपौल कोर्ट जा रहा था. इसी दौरान लिटियाही के समीप एक बाइक पर सवार तीन लोग वहां पहुंचे और रूकने को कहा. जैसे ही स्कूटी रोका सभी लूटपाट करने लगे. बदमाशों ने बैग छीन लिया, जिसमें कोर्ट के कई कागजात और भारत सरकार द्वारा प्राप्त आईडी कार्ड सहित 10 हजार रुपये भी थे. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने रड से हमला कर दिया. हो हल्ला सुनकर वहां ग्रामीण पहुंचे, लेकिन तब तक सभी बदमाश फरार हो गये. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस गयी थी लूटपाट का मामला नहीं है. महिला से जुड़ा मामला है. पुलिस जांच कर रही है. पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

