– अमात जाति सम्मेलन व स्व छियान्तर राय सम्मान समारोह संपन्न, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और मंत्री नीरज सिंह रहे मुख्य आकर्षण राघोपुर सिमराही बाजार स्थित मिथिला उत्सव भवन में सोमवार को अमात जाति सम्मेलन एवं स्वर्गीय छियान्तर राय उर्फ महाशय जी के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार राय के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें सुपौल सहित राज्य के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में अमात समाज के लोगों ने भाग लिया. भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद सुबह 10 बजे से दोपहर 04 बजे तक लोगों की उपस्थिति उत्साहजनक रही. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने स्व छियान्तर राय को एक महान समाजसेवी, विचारक एवं संघर्षशील व्यक्तित्व बताया. उन्होंने कहा कि स्व राय ने आजादी से पूर्व आईसीएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास की थी, लेकिन समाज सेवा को प्राथमिकता देते हुए नौकरी छोड़ दी. उन्होंने जातिगत भेदभाव और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लगातार कार्य किया और समाज में समरसता एवं समानता का संदेश दिया. नित्यानंद राय ने कहा कि अमात समाज ऐतिहासिक रूप से गौरवशाली रहा है और प्राचीन काल में राजा-महाराजाओं के दरबार में इन्हें विशेष सम्मान प्राप्त था. उन्होंने कहा कि भाजपा इस समाज को राजनीतिक मंच पर उचित स्थान देने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब तक 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने की उपलब्धि साझा करते हुए कहा कि अमात समाज के भी लाखों लोग इससे लाभान्वित हुए हैं. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है. उन्होंने रामकुमार राय के संघर्ष और संगठनात्मक दक्षता की सराहना करते हुए बताया कि पार्टी ने उन्हें दो बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने आश्वासन दिया कि अमात समाज को शीघ्र ही राजनीतिक प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा. मंत्री बबलू सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयासों से बिहार निरंतर विकास की ओर अग्रसर है. हाल ही में वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों की पेंशन में की गई वृद्धि इसका उदाहरण है. अपने संबोधन में रामकुमार राय भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि देश के लगभग हर जाति और समुदाय को राजनीतिक भागीदारी मिल रही है, लेकिन अमात जाति अब भी उपेक्षित है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि इस समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिले, ताकि यह वर्ग भी मुख्यधारा में सशक्त रूप से जुड़ सके. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, पूर्व विधायक अमला सरदार, नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीता देवी, सीमा कुशवाहा, जिला मंत्री स्मृति कुमारी, ममता झा, प्रो बैद्यनाथ भगत, नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भरत सिंह, विपिन साह, जितेंद्र राय, मनोज राय, अरविंद राय, प्रशांत वर्मा, आशीष चौधरी, अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है