11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी व सफलता को लेकर हुई बैठक

सेमिनार में प्रख्यात विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा

त्रिवेणीगंज. अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के आइक्यूएसी के तत्वाधान में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आगामी 27 मई को क्लाइमेटिक चेंजेज इंपेक्ट्स कॉसेस एंड कंट्रोल- जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, कारण और नियंत्रण विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव एवं महाविद्यालय के सचिव कपलेश्वर यादव के संरक्षण में आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो अशोक कुमार द्वारा किया गया. 23 मई को आयोजित होने वाली सेमिनार की तिथि में अपरिहार्य कारणवश बदलाव कर 27 मई को किया गया है. बैठक में सेमिनार के सफलता हेतु कई बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया. सेमिनार में प्रख्यात विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा. सेमिनार का शुभारंभ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालूनगर मधेपुरा के कुलपति प्रो (डॉ) बीएस झा करेंगे. सौवेनिर, ब्रोशर और आईएसबीएन नंबर पर भी विचार किया गया. रजिस्ट्रेशन के लिए फैकल्टी के लिए 1000, स्कॉलर के लिए 850 रुपया, स्टूडेंट के लिए 500 शुल्क निर्धारित किया गया है. विषय से संबंधित आर्टिकल (लेख) 21 मई तक आमंत्रित किया गया है. बैठक में प्रो सुरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ हेमंत कुमार, डॉ सुदीत नारायण यादव, प्रो अरुण कुमार, प्रो प्रदीप प्रकाश, प्रो महेश सर्राफ, प्रो कमला कांत यादव, प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो विजेंद्र यादव, प्रो सूर्यनारायण यादव, प्रो अरविंद कुमार राय, प्रो विद्यानंद यादव, सुरेंद्र कुमार तथा अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel