सरायगढ़ बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही सहित प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयो में बुधवार से मैट्रिक व इंटर की सेंटअप परीक्षा प्रारंभ कर दी गई है. उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से प्रारंभ कर दी गई है. मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा 19 नवंबर से 22 नवंबर तक दो पालियो में आयोजित की जा रही है. वहीं इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक संचालित की जाएगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं को सम्मिलित होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि मैट्रिक में 210 और इंटरमीडिएट के 12वीं वर्ग में विज्ञान में 120 तथा कला में 179 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में ली जा रही है. इस मौके पर रामकृष्ण परमहंस, दिलीप कुमार यादव, ललित शर्मा, रॉबिंस कुमार, रामकृष्ण ठाकुर, संजीव कुमार, मो. सलाउद्दीन, अविनाश कुमार सिंह, वसुंधरा यादव, विशाल कुमार, दीक्षा कुमारी, प्रिंस मंटू, राकेश कुमार, मुनि पोरल, प्रिंस, मो. शकीलूर रहमान, बवन कुमार, कंचन कुमार यादव, संजीत कुमार झा, मनी कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

