11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्संग सुनने से ही दूर हो जाता है मनुष्य का कष्ट : चतुरानंद जी महाराज

भगवती मंदिर परिसर में दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग का 33 वां वार्षिक दो दिवसीय अधिवेशन

– भगवती मंदिर परिसर में दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग का 33 वां वार्षिक दो दिवसीय अधिवेशन सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ जंक्शन के बगल में मां भगवती मंदिर के परिसर में जिला संतमत सत्संग का 33 वां वार्षिक दो दिवसीय अधिवेशन को संबोधित करते आचार्य पूज्यपाद महर्षि चतुरानंद जी महाराज ने कहा कि झूठ बोलना, नशा खाना, व्यविचार करना, हिंसा करनी और चोरी करना यह सभी पांच प्रकार के महापाप है. संसार में जितने भी प्रकार के पाप है. सबको इन्हीं पांचों में समेटकर ले लिया गया है. कोई भी पाप इनके बाहर नहीं है. यह जीवन क्षणभंगुर है. लोग भागम- भाग की जिंदगी जी रहे हैं. सदा प्रसन्न रहना ही दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है. किसी को कष्ट पहुंचाकर क्षमा मांग लेना बहुत ही आसान है, लेकिन खुद चोट खाकर किसी को माफ कर देना बहुत कठिन है. उन्होंने कहा कि गंभीरता और मौन दो ऐसे मंत्र है. जिनके द्वारा हर समस्या का निराकरण किया जा सकता है. सत्संग प्रवचन में स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि अध्यात्म, सत्य, प्रेम, कर्म, विश्वास, ज्ञान और दर्पण जीवन के सच्चे मंत्र है. जीवन में अधिक रिश्ते का होना महत्वपूर्ण नहीं है. बल्कि रिश्तों में अधिक जीवन का होना महत्वपूर्ण है. बड़े भाग्य से मनुष्य का जीवन मिलता है. मनुष्य को चोरी, झूठ, नशा, व्यविचार, छल आदि से बचना चाहिए. मनुष्य का जीवन बहुत ही कीमती है. सत्संग सुनने से ही मनुष्य का कष्ट दूर हो जाता है. मानव संतों की वाणी को सुनकर और जीवन में उतारकर जीवन को सार्थक व सफल बना सकते हैं. वहीं सत्संग प्रवचन को ललानंद जी महाराज, शाही शरण जी महाराज, स्वामी रासनंद बाबा, स्वामी सत्यनारायण बाबा, नवल किशोर जी महाराज, विप्रा नंद जी महाराज, अयोधी बाबा, मोती बाबा, राजेंद्र बाबा सहित अन्य साधु महात्माओं द्वारा सत्संग प्रवचन दिया जाएगा. बड़ी संख्या सत्संग प्रवचन सुनने महिला व पुरुषों की काफी भीड़ जुटी है. इस मौके पर संतमत सत्संग कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र साह, महामंत्री रामविलास साह, कोषाध्यक्ष जगरनाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवानंद, कार्यालय मंत्री प्रदीप कुमार, सहायक मंत्री महेंद्र साह, लक्ष्मण मंडल, सत्यनारायण दास, पैक्स अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव बद्रीनारायण यादव, लाल चंद साह, विमल महतो, राज नारायण गुप्ता, मखन साह सहित अन्य सत्संग प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel