15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदगुरू महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की मनी जयंती, प्रभातफेरी भी निकली

तमुआ चौक के समीप प्रखंड प्रमुख ने संतमत सत्संग भवन का किया उद्घाटन

छातापुर. मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में रविवार को संत सदगुरू महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई. पावन जयंती के अवसर पर संतमत सहित विभिन्न अनुयायियों द्वारा आकर्षक रथ के साथ प्रभातफेरी निकाली गई. रथ पर सदगुरूदेव की झांकी के साथ स्वामी रामशरण बाबा विराजमान थे. संतमत के प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी भगत के नेतृत्व में मुख्य सड़क पर निकाली गई प्रभाव फेरी में छोटे-बडे़ दर्जनों वाहनों के साथ अनुयायी शामिल हुए. इस दौरान जब तक जग में चांद सितारे अमर रहे गुरूदेव हमारे के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. अनुयायियों द्वारा हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई-आपस में हैं सब भाई भाई, जयंती समारोह है किनका कुप्पाघाट निवास है जिनका, संतमत सत्संग का घर घर में प्रचार हो, जितने मनुष्य तनधारी हैं प्रभु भक्ति के अधिकारी हैं, संतवाणी का पालन करो जीवन का उद्धार करो, संतमत अमर संदेश घर घर फैले देश विदेश आदि के भी जयकारे लगाये जा रहे थे. तत्पश्चात महर्षि मेंहीं योगाश्रम में एक दिवसीय सत्संग सह प्रवचन एवं भंडारा का आयोजन किया गया. जहां चोढली बेलदौर आश्रम के स्वामी रामशरण बाबा के सानिध्य में प्रातः एवं अपराह्न कालिन सत्र में भजन कीर्तन, स्तुति, प्रार्थणा, ग्रंथपाठ एवं प्रवचन का कार्यक्रम हुआ. संध्याकाल समापन सत्र में आयोजित सामूहिक भंडारा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. समारोह में अरविंद भगत, मुकेश कुमार, रमेश भगत, रमेश साह, बैजनाथ दास, बिनोद भगत, हीरालाल साह, वीरेंद्र साह, डॉ क्रांति गांधी, रामटहल भगत, कन्हैया शर्मा, दयानंद शर्मा, पप्पु भगत, अमित भगत, रामस्वरूप सिंह, उपेंद्र सिंह, सुरेश यादव, कैलाश यादव, नंदकिशोर चौरसिया आदि मौजूद थे. तमुआ चौक के समीप प्रखंड प्रमुख ने संतमत सत्संग भवन का किया उद्घाटन प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत स्थित तमुआ चौक के समीप जयंती के अवसर पर नवनिर्मित संतमत सत्संग भवन का शुभारंभ किया गया. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. मौके पर मुखिया रूबी कुमारी, सरपंच नंदकिशोर यादव, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार सहित कई जनप्रतिनिधि के अलावे मतावलंबियों की भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान सदगुरूदेव के जयकारों से इलाका गुंजायमान हो रहा था. उद्घाटन से पूर्व लगुनियां आश्रम के रौशन बाबा के सानिध्य में प्रभातफेरी निकाली गई. सदगुरूदेव की झांकी के साथ भव्य रूप से निकली प्रभातफेरी में सैकड़ों लोग शामिल हुए. प्रभातफेरी तमुआ, भतनी टोला, भवानीपट्टी, राजेश्वरी ओपी, ब्राह्मण टोला, तीनटंगी, कैनजरा पूर्वी वर्मा कलौनी, भगवती स्थान तक गई. जिसके बाद सत्संग भवन में रौशन बाबा के द्वारा दो सत्रों में सत्संग सह प्रवचन कार्यक्रम किया गया. तत्पश्चात तमुआ चौक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में भंडारा प्रसाद का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिजेंद्र बाबा, डॉ सरयूग सरदार, जिप सदस्या पूनम देवी, पूर्व मुखिया बिनोद यादव, चरणै सरपंच प्रभाष यादव, पूर्व मुखिया धीरेंद्र राम, नाजीर यादव, अन्नू यादव, जगदेव यादव, रामचंद्र यादव, चंद्रकिशोर यादव, सचेंद्र यादव, पप्पू मेहता, रमेश मेहता, विजय यादव, रौशन यादव मुख्य रूप से शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel