7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बासगीत पर्चा की मांग को लेकर महादलित महिलाओं ने अंचल कार्यालय में किया प्रदर्शन

अंचलाधिकारी के आश्वासन के बाद सभी महिलाएं शांत हुई और अपने-अपने घर लौट गयी

किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंदौली पंचायत के वार्ड नंबर 01 बैजनाथपुर मुसहरी टोला के तीन दर्जन से अधिक भूमिहीन महिलाएं मंगलवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर बासगीत पर्चा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. अंचलाधिकारी के आश्वासन के बाद सभी महिलाएं शांत हुई और अपने-अपने घर लौट गयी. अंचलाधिकारी सुशीला कुमारी ने महिलाओं से कहा कि बहुत जल्द बासगीत पर्चा की व्यवस्था की जाएगी. गुरुवार को स्थल पर पहुंच कर जांच की जायेगी. धरना में शामिल राधा देवी, ललिता देवी, कल्पना देवी, रश्मि देवी, उर्मिला देवी, चंद्रिका देवी, पुनीता देवी, रोशनी देवी, ननकी देवी, किरण देवी, रानी देवी, सजन देवी, रवीना देवी, रीना देवी, सुलझन देवी, पार्वती देवी, गुंजन देवी, संगीता देवी, कांति देवी आदि ने बताया कि करीब 06 माह से बासगीत पर्चा के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. जिला पदाधिकारी के भी पास भी जनता दरबार में आवेदन दिया गया. इसके बावजूद आज तक बासगीत पर्चा की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गयी. महादलित महिलाओं ने कहा कि बैजनाथपुर-अंदौली रेलवे हाल्ट से दक्षिण रेलवे की जमीन पर लगभग 50 सालों से झोपड़ी बनाकर और मजदूरी कर बाल-बच्चा को भरण पोषण करते आ रहे हैं. रेलवे के चौड़ीकरण होने के कारण सभी का घर जबरदस्ती उजाड़ दिया गया. सभी महादलित बेघर हो गए हैं. धूप और बरसात में किसी तरह गुजर काट रहे हैं. लेकिन सरकार के द्वारा महादलितों के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है. इस बाबत अंचल अधिकारी सुशीला कुमारी ने कहा कि जमीन की तलाश की जा रही है. जमीन उपलब्ध होने पर भूमिहीनों को बासगीत पर्चा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel