सरायगढ़. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के विषय पर प्रदेशवासियों से सीधे संवाद किया. प्रखंड क्षेत्र के बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही, पंचायत सरकार भवन लौकहा, पंचायत सरकार भवन छिटही हनुमान नगर और राजकीय औषधालय लालगंज को कार्यक्रम केंद्र बनाया गया था, जहां एलसीडी टेलीविजन एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया. सहायक विद्युत अभियंता कामदेव कामत और जेई अभिषेक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं से राय, सुझाव और समस्याएं साझा की. उन्होंने हर घर बिजली योजना की प्रगति और एक अगस्त 2025 से लागू 125 यूनिट मुफ्त बिजली सुविधा पर विशेष चर्चा की. अभियंताओं ने बताया कि संवाद का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से दी जा रही बिजली सुविधाओं की जानकारी देना और योजनाओं के लाभ से अवगत कराना था. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा हो चुका है. इस मौके पर जेई अभिषेक कुमार, त्रिलोक कुमार, प्रदीप कुमार, अनिकेत कुमार, विशंभर कुमार, मो कमल, मंजु कुमारी, मोनिका कुमारी, जसमीन अंजुम, पंचायत सचिव सनोज कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

