वीरपुर. पूर्व के विभिन्न 32 मामलों में जब्त 1413.15 लीटर नेपाली शराब को शुक्रवार की शाम नष्ट कर दिया गया. इस क्रम में मजिस्ट्रेट सीओ हेमंत कुमार अंकुर और उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रियदर्शी मौजूद थे. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आज शराब को नष्ट किया गया है. इसमें पूर्व के 32 मामलों में जब्त 1413.15 लीटर नेपाली शराब शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

