राघोपुर. सिमराही स्थित रेफरल अस्पताल में लंबे समय से महिला प्रसूति विशेषज्ञ (गाइनेकोलॉजिस्ट) की कमी स्थानीय लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय है. अस्पताल में महिला डॉक्टर के अभाव में गर्भवती व प्रसूता महिलाओं को उपचार के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिला मरीजों का कहना है कि प्रसव व गर्भावस्था से जुड़े मामलों में महिला डॉक्टर की मौजूदगी न केवल उन्हें सुरक्षित महसूस कराती है, बल्कि संवेदनशील स्थितियों में डॉक्टर का व्यवहार भी अधिक सहज होता है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है. सिमराही एवं आसपास के दर्जनों गांवों की बड़ी आबादी इस अस्पताल पर निर्भर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिमराही रेफरल अस्पताल को क्षेत्र की ‘धड़कन’ कहा जाता है, लेकिन विडंबना है कि इतने महत्वपूर्ण अस्पताल में वर्षों से एक भी महिला प्रसूति विशेषज्ञ की तैनाती नहीं की गई है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र महिला प्रसूति विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग की है. उनका कहना है कि महिला डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण गर्भवती महिलाओं को सामान्य जांच से लेकर छोटे-छोटे उपचार के लिए भी दूरस्थ अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती है. कई बार आपात स्थिति में मरीजों की जान जोखिम में पड़ जाती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए जल्द से जल्द महिला डॉक्टर की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

