– किसानों को दी गई प्राकृतिक खेती और सरकारी योजनाओं की जानकारी सरायगढ़. सरायगढ़ प्रखंड अंतर्गत चांदपीपर, लालगंज, बगेवा, टेंगराहा और मुरली पंचायतों में बुधवार को कृषि जनकल्याण चौपाल कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. पंचायत सरकार भवन, चांदपीपर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत मुखिया गणेश राम ने की. इस अवसर पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरके सुहाने, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (पटना) के डॉ अंजनी कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्विनी कुमार सहित कई कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभ, जैविक खेती को अपनाने की प्रक्रिया, व खरीफ मौसम में धान की बुवाई एवं रोपनी की वैज्ञानिक विधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. किसानों को अच्छे किस्म के धान बीज की पहचान, मिट्टी की जांच, और संतुलित उर्वरक उपयोग पर विशेष जोर दिया गया. अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि अनुदान योजनाओं, बीज वितरण, फार्मर रजिस्ट्रेशन, तथा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की जानकारी दी. किसानों को बताया गया कि कैसे वे ऑनलाइन माध्यम से अनुदान व सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषक पंजीकरण, और कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से कृषि से जुड़ी सेवाओं तक पहुंच आसान बनाने की दिशा में सरकार की पहल पर भी प्रकाश डाला गया. चौपाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. उपस्थित किसानों ने खेती से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और तकनीकी सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक वीरेंद्र कुमार, विवेकानंद कुमार, अनुज कुमार, भागवत प्रसाद, सहायक तकनीकी प्रबंधक विद्या सुमन, किसान सलाहकार राजेश कुमार, विजेंद्र गुप्ता सहित कई अन्य कृषक प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है