– सड़क जर्जर में पानी भर जाने से दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग जदिया. कोरियापट्टी पूरब पंचायत की कई सड़कें जर्जर हालत में है. जिससे इन सड़कों पर चलना दूभर हो गया है. इससे कोरियापट्टी पूरब पंचायत की पहचान अब गड्ढों वाली सड़क के तौर पर बनती जा रही है. सबसे दयनीय स्थिति कोरियापट्टी पूरब पंचायत के वार्ड नंबर छह व चार की है. जिससे आवागमन में लोगों को काफी असुविधा हो रही है. गाड़ियां हिचकोले खा रही है, पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़कों की तस्वीर सच्चाई की बयां कर रही है. सड़क पर बने गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो गया है. ऐसे में इन सड़कों पर सफर करने वाले लोगों को गड्ढे का पता नहीं चल पाता और गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं. गिरने वालों में ज्यादातर बाइक और साइकिल सवार शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात में इन सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है. जिससे आम लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों के कपड़े गंदे पानी से खराब हो जाता है. यह सड़क एक बड़ी आबादी के लिए लाइफ लाइन माना जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण यह सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

