छातापुर. थाना क्षेत्र के लालगंज तिलाठी वार्ड संख्या 15 में मंगलवार पूर्वाह्न खाना बनाने के दौरान लगी आग में तीन परिवार के आशियाने जल गए. इस घटना में नकदी सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी अनुसार तीन सहोदर भाईयों तस्लीम शाह, दोस मो शाह और गनी शाह के घर जले हैं और तीनों ही रोजी रोजगार के लिए बाहरी प्रदेश में हैं. पीड़ित गृहस्वामी के पिता सुलेमान शाह ने बताया कि मझली बहु फिरोजा खातून खाना बनाने के दौरान चावल धोने चापाकल पर गई थी. लौटकर देखा कि रसोई घर में आग लग गई है. शोर मचाने पर आस पास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक आग ने तीन घरों को अपने चपेट में ले लिया. ग्रामीण दमकल के लिए थाना फोनकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गये. ग्रामीण और भीमपुर थाना से पहुंचे दमकल के सहयोग से आग पर नियंत्रण पा लिया गया. तब तक घर के अलावे नकदी, जेवरात, अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, कागजी दस्तावेज सहित सभी घरेलू सामग्री जलकर नष्ट हो गया. बताया कि उनकी पोती व तस्लीम शाह की पुत्री की बकरीद बाद निकाह होने वाली थी.निकाह के लिए घर में जमा कर रखे नकदी 70 हजार व हजारों रुपये के जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गया. तस्लीम की पत्नी मीना खातून व उसकी पुत्री का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी के बाद पंसस राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते एक एक हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. इस संदर्भ में सीओ राकेश ने बताया कि पीड़ित परिवारों को तत्काल पॉलीथिन सीट दिया गया है. प्रति परिवार 12 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि देने की कार्यवाही चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है